इधर लगातार चल रहे कुछ यूपीएससी विवादों के बीच अध्यक्ष मनोज सोनी ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उनका सेवाकाल अभी पांच वर्ष बचा हुआ है। उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया है। खबर है कि मनोज सोनी का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है। मनोज सोनी का कार्यकाल 2029 में समाप्त होने वाला था।
बता दें कि इन दिनों यूपीएससी में ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर का विवाद चल रहा है। पूजा खेडकर का विवाद सामने आने के बाद कुछ और पुराने विवाद भी सामने आये हैं। इन विवादों के बीच बड़ी यूपीएससी अध्यक्ष का इस तरह से इस्तीफा देना अचरज उत्पन्न करता है और कुछ सवाल भी खड़ा करता है। हालांकि, सूत्र बता रहे हैं कि मनोज सोनी के इस्तीफा पूजा खेडकर से जुड़ा मामला नहीं है। मनोज सोनी ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सूत्र के अनुसार उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है। सोनी ने 2017 में यूपीएससी में बतौर सदस्य ज्वॉइन किया था। 16 मई, 2023 को उन्हें यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन का अध्यक्ष बनाया गया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: JTET अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, जैक ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, जानिए कैसे करें APPLY