समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

UP: उमेश पाल के हत्यारों को योगी ने ‘मिट्टी में मिला दिया’, अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम को एसटीएफ ने किया ढेर, योगी बोले ‘शाबाश’

UP: STF killed Umesh Pal's killers Asad and shooter Ghulam

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। एसटीएफ ने असद अहमद के एक शूटर गुलाम को भी मार गिराया है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से इनाम की घोषणा कर पुलिस इन अपराधियों की तलाश चल रही थी। बता दें, असद अहमद के पिता यानी अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस उमेश पाल हत्या कांड के सिलसिले में गुजरात के साबरमती जेल से कल ही लेकर पहुंची है और इसी हत्याकांड में आज प्रयागराज कोर्ट में सुनवाई चल रही है। बता दें, सुनवाई को दौरान कोर्ट में ‘योगी जिन्दाबाद’ के भी नारे लगे।

5-5 लाख रुपये के इनाम घोषित थे दोनों पर

काफी समय से तलाश रही यूपी पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के साथ शूटर गुलाम पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उमेश हत्याकांड के बाद से दोनों फरार चल रहे थे। पुलिस दोनों की तलाश करने यूपी के सटे राज्यों के साथ नेपाल का भी चक्कर लगा आयी थी। लेकिन दोनों यूपी के झांसी में छुपे हुए थे, एसटीएफ ने दोनों को वहीं ढेर किया।

जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने दोनों को किया ढेर – एडीजी

एनकाउंटर के बाद दोनों के पास से विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं। एनकाउंटर को लेकर एसटीएफ एडीजी ने बताया कि हमने दोनों को जिंदा पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उनकी तरफ से फायरिंग शुरू होने के बाद हमें जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।

मुख्यमंत्री योगी और उपमुख्यमंत्री मौर्य ने एसटीएफ की सराहना की

एनकाउंटर में उमेश पॉल के हत्यारोपियों के एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एसटीएफ की सराहना की है। एनकाउंटर के बाद प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी CM को देते हुए पूरे मामले की रिपोर्ट उन्हें सौंपी थी। CM योगी ने ने एसटीएफ के अमिताभ यश और उनके अधिकारियों की सराहना की। इसके साथ ही सीएम ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: शिबू सोरेन के लोकपाल मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में अब 22 मई को सुनवाई

Related posts

Jharkhand: माइक्रोस्कोप से कोकून की टेस्टिंग कर ग्रामीण महिलाएं बना रहीं रेशम के धागे

Pramod Kumar

CISCE की Improvement और Compartment परीक्षा टाइम टेबल जारी, इस तारीख से शुरू होंगी ICSE, ISC की परीक्षाएं

Manoj Singh

Hemant government: 12 अक्टूबर से Hemant सरकार होगी आपके द्वार, पंचायत स्तर पर लगेंगे शिविर

Manoj Singh