समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

UP Nikay Chunav: BJP नेता ने खाया जहर, टिकट नहीं मिला तो दे दी जान

image source : social media

UP Nikay Chunav: यूपी में भाजपा से UP Nikay Chunav को लेकर टिकट के लिए दावेदारों की होड़  के बीच नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 100 नगर पालिका परिषद में भाजपा ने 99 नगर पालिका परिषद में प्रत्याशी घोषित किए हैं। जहां पार्टी ने आधी आबादी को प्रतिनिधित्व का पूरा मौका देने के लिए 43 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है। वहीँ टिकट न मिलने पर अपना असंतोष जाहिर करने के लिए आत्महत्या करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है।टिकट न मिलने पर ज़हर खाकर जान देने की ये घटना यूपी के शामली और अमरोहा की है जहां टिकट कटने पर दो उम्मीदवार बेहद नाराज हो गए और घातक कदम उठा लिया।शामली और अमरोहा में टिकट कटने से मायूस दो बीजेपी नेताओं ने जहर खा लिया, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

वार्ड 3 से सभासद के लिए टिकट की मांग कर रहे थे

कांधला थानाक्षेत्र के भाजपा जिला शोध प्रमुख दीपक सैनी कांधला के वार्ड 3 से सभासद के लिए टिकट (UP Nikay Chunav) की मांग रहे थे। रविवार शाम को भाजपा ने पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में दीपक सैनी का नाम नहीं था। इससे दीपक नाराज हो गए। देर शाम घर पहुंचने के बाद उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने आनन-फानन उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दीपक को मेरठ के हायर सेंटर रेफर कर दिया। रात में इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई। भाजपा नेता की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक भाजपा नेता के परिजनों ने भाजपा प्रत्याशी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। दीपक सैनी पहले वार्ड 3 से सभासद रह चुके थे। इसी कारण वह अपने को इस पद के लिए प्रबल दावेदार मान रहे थे।

भाजपा नेता मुकेश सक्सेना ने किया आत्महत्या का प्रयास

ऐसी ही दूसरी घटना की खबर अमरोहा से भी आई. जहां भाजपा नेता मुकेश सक्सेना वार्ड नंबर 27 से टिकट की मांग कर रहे थे. दावा किया जा रहा है कि पार्टी से जारी प्रत्याशियों की सूची में उनका नाम शामिल था. लेकिन, पार्टी ने मुकेश सक्सेना को टिकट नहीं दिया. इसके बाद आहत होकर उसने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें : अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट, पत्रकारों के लिए होगा SOP तैयार

Related posts

बाबा नगरी में आज ‘नमो-नमो’, सावन से पहले पीएम झारखंड में कर जायेंगे सौगातों की बौछार

Pramod Kumar

Anupam Shyam Passes Away: प्रतिज्ञा के ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ अनुपम श्याम का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Sumeet Roy

2 साल 11 महीने और 18 दिनों में तैयार हुआ था हमारा संविधान, 2015 से शुरू हुई है संविधान दिवस की परम्परा

Pramod Kumar