न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
सपा प्रत्याशी चन्द्रवती वर्मा अपने एक वीडियो की वजह से सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस वीडियो में चन्द्रवती वर्मा बॉलीवुड एक्टर सैफ अली के एक गाने पर अपनी सहेलियों के साथ डांस करती दिख रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडिया काफी पुराना बताया जा रहा है। मगर, यूपी विधानसभा चुनाव के बीच सपा प्रत्याशी का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। चन्द्रवती अपनी सहेलियों के साथ सैफ अली खान के सुपरहिट सॉन्ग ‘जब भी कोई लड़की देखूं, मेरा दिल दीवाना बोले ओले-ओले’ में डांस करते नजर रही हैं। बता दें कि चन्द्रवती वर्मा को हमीरपुर जिले की राठ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हैं।
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि किसी वीडियो को लेकर चन्द्रवती वर्मा सुर्खियों में आयी हों। इससे पहले भी अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आयी थीं जिसमें वह स्विमिंग पूल में स्विमिंग कॉस्ट्यूम में नजर दी थीं। सपा प्रत्याशी चन्द्रवती वर्मा और उनके पति हेमन्त राजपूत जिम ट्रेनर हैं। दोनों महारानी लक्ष्मीबाई नेशनल विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा ग्वालियर में जिम ट्रेनिंग देते हैं।
यह भी पढ़ें: कैमरे के सामने बोल्ड हुईं ‘आश्रम’ की बबिता, दिया ऐसा पोज; समंदर में लगा दी आग!