न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है। आज शाम 5.00 बजे इस चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा। उत्तर प्रदेश की कुल 403 सीटों में से 58 सीटों पर प्रथम चरण में मतदान हो चुका है। दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोट डाले जाने हैं। इस चरण में भी कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
इन नौ जिलों में होना है मतदान
- सहारनपुर
- बिजनौर
- अमरोहा
- संभल
- मुरादाबाद
- रामपुर
- बरेली
- बदायूं
- शाहजहांपुर
इन सीटों पर होगा मतदान
नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, बेहट, नकुड़, नजीबाबाद, नूरपुर, कांट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, रामपुर (मनिहारनपुर), गंगोह, मुरादाबाद नगर, कुंडर्की, मिलक, धनौरा, नौगवां सादत, अमरोहा, हसनपुर, बिलारी, चंदौसी, असमोली, गुन्नौर, बिसौली, सहसवां, सहारनपुर, ददरौली, बिलसी, बदायूं, कटरा, जलालाबाद, तिहार, पुवायां, संभल, सुर, चमरौआ, मीरागंज, भोजीपुरा, दातागंज, बहेरी,बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, नवाबगंज, फरीदपुर, बिलासपुर, रामपुर और शेखपुर।
दूसरे चरण में कई वीआईपी चेहरे
धर्मपाल सैनी (सपा) (नकुड़), गुलाबो देवी (बीजेपी) (चंदौसी), अब्दुल्ला आजम खां (सपा) (स्वार टांडा), आज़म खां (सपा) (रामपुर), हैदर अली खां (अपना दल) (स्वार टांडा), सुरेश खन्ना (बीजेपी) (शाहजहांपुर) की प्रतिष्ठा दूसरे चरण में दांव पर लगी हुई है।
यह भी पढ़ें: IPL की मेगा नीलामी में लग रहे हैं खिलाड़ियों पर दांव, किस खिलाड़ी पर चमकी किस्मत