न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
पांच राज्यों के सात चरणों का मतदान अब शुरू होने वाला है। उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के मतदान से इसकी शुरुआत होगी। प्रथम चरण का महत्वपूर्ण पड़ाव आज आ भी पहुंचा है। आज शाम प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा। इसके बाद 10 फरवरी का इंतजार सभी दलों को रहेगा, क्योंकि अब बारी मतदाताओं की होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर कई दिग्गज हस्तियों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं।
यूपी में पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर आज शाम पांच बजे थम जाएगा। इसके बाद 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में 2.27 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन जिलों में कुल 10766 मतदान केंद्र और 25849 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
पीएम मोदी वर्चुअल रैली में रामपुर समेत 15 विधानसभा पर रखेंगे नजर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों पर दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैनी नजर बनाए हुए हैं। आज पीएम मोदी की वर्चुअल रैली यानी जन चौपाल रैली होगी। इसमें रामपुर, बदायूं और संभल की 15 विधानसभाओं के 69 मंडलों में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर लोगों को पीएम का भाषण दिखाया जाएगा। इस टेलीकास्ट को 50 हजार से ज्यादा लोग देख सकेंगे।
मुजफ्फरनगर व मथुरा में सर्वाधिक 15-15 प्रत्याशी
पहले चरण में 623 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें जहां सबसे कम अलीगढ़ की इगलास सीट से पांच प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं सबसे अधिक मुजफ्फरनगर व मथुरा सीट से 15-15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। प्रथम चरण की 58 सीटों के लिए 810 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था जिनमें 152 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में ही निरस्त हो गये थे वहीं, 35 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिये थे।
पहले चरण में जिलेवार विधानसभा सीटें
- शामली 3: शामली, कैराना, थानाभवन
- मुजफ्फरनगर 6: बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (सु.), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर
- मेरठ 7: सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (सु.), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण
- बागपत 3: छपरौली, बड़ौत, बागपत
- गाजियाबाद 5: लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर
- हापुड़ 3: धौलाना, हापुड़ (सु.), गढ़मुक्तेश्वर
- गौतमबुद्ध नगर 3: नोएडा, दादरी, जेवर
- बुलंदशहर 7: बुलंदशहर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (सु.)
- अलीगढ़ 7: खैर (सु.), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (सु.)
- मथुरा 5: छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (सु.)
- आगरा 9: एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (सु.), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (सु.), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह
यह भी पढ़ें: Jharkhand: सिमडेगा के पर्यटन स्थलों को संवार कर आजीविका का किया जा रहा सृजन