सीतामढ़ी में शिक्षकों का अनोखा प्रदर्शन, ढोल नगाड़ा झाल और कीर्तन लेकर पहुंचे DEO के पास

sitamadhi

सीतामढ़ी के शिक्षक संघ अब शिक्षा विभाग से दो दो हाथ करने के मूड में है । हालात यह है कि विभाग में व्याप्त भष्ट्राचार के खिलाफ शिक्षकों ने अनोखा रास्ता अपनाया है ।सीतामढ़ी के जिला मुख्यालय डुमरा में शिक्षक संघ के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में शिक्षकों ने पैदल मार्च किया और सीतामढ़ी के DEO का घेराव किया ।इस दौरान शिक्षकों के हाथों में ढोलक ,झाल नगाड़ा और कीर्तन समेत दूसरे वैसे वाद्य यंत्र थे जिनको वो बजा रहे थे ।शिक्षकों का कहना था कि शिक्षा विभाग उनकी समस्याओं को लेकर कुंभकर्णी निंद्रा में सोया हुआ है जिसे जगाने के लिए उनको इस बाद्य यंत्र का सहारा लेना पड़ा है ।उनकी समस्याओं को अधिकारी नजरअंदाज करते है और जो रिश्वत की खुशबू सुंघाते है उनका काम जल्द हो जाता है ।शिक्षकों के मांग पत्र के लिए कार्यालय कक्ष से बाहर निकले सीतामढ़ी के DEO को शिक्षकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा इतना ही नहीं जब पत्रकारों ने शिक्षकों के आरोप के बाबत उनसे सवाल पूछा तो वे कैमरे के नजर से भागते नजर आए ।