केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे ने अपने ही भाई की गोली मारकर कर दी हत्या, मां को भी लगी गोली

bhagalpur firing, nityanand rai relative killed his brother, bhagalpur news

भागलपुरः केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भतीजे ने अपने ही भाई की गोली मार कर हत्या कर दी है । घटना भागलपुर के जगतपुर गाँव की है। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ इसके बाद एक भांजे ने अपने ही भाई को गोली मार कर हत्या कर दी। मां को भी गोली लगी है ।

भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट