समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड पूर्वी सिंहभूम फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

केंद्रीय मंत्री Arjun Munda के निजी सचिव के पुत्र ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Arjun Munda PA Son

Arjun Munda PA Son committed suicide: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Union Minister Arjun Munda) के निजी सचिव शिव कुमार के 26 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार (Rohit Kumar commit suicide) ने सोमवार की रात टेल्को सेक्टर मार्केट स्थित अपने क्वार्टर में आत्महत्या कर ली है. परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई, जब मंगलवार सुबह रोहित के कमरे का दरवाजा बंद पाया. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि रोहित कमरे में मृत है और उसने खुदकुशी कर ली है.

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह जब परिजन रोहित को जगाने उसके कमरे में पहुंचे तो कई बार आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला. स्थानीय लोगों के सहयोग से कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो रोहित को फंदे से लटकता पाया.

रोहित को फंदे से लटकता देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना टेल्को पुलिस को दी. टेल्को पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना के वक्त पिता शिव कुमार और मां घर पर ही मौजूद थे. रोहित 2 भाइयों में बड़ा था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अभी, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस छानबीन में जुटी है.

 ये भी पढ़ें : दिल्ली-मुंबई समेत BBC के 20 दफ्तरों पर IT का सर्वे, सील किए गए ऑफिस

Arjun Munda PA Son

Related posts

आखिर सीएम Hemant ने 5 पूर्व मंत्रियों पर क्यों दिए ACB जांच के आदेश, जानिए पूरा मामला

Sumeet Roy

Bihar : आकर्षण का केन्द्र बनी मुजफ्फरपुर जेल में बंद नाइजीरियन कैदी की छठ पूजा, छठी मैया से लगाई ये गुहार

Manoj Singh

Kisaan Andolan: सुप्रीम कोर्ट की लगी फटकार तो टिकैत आया रास्ते पर, खोला रास्ता

Pramod Kumar