कोडरमा पहुंची केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गिरिडीह जिले के घोड़थंबा में हुए विवाद के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है।
और खुफिया विभाग की विफलता के कारण इस तरह की घटनाएं लगातार घटित हो रही है। अब लोग अपने पर्व और त्योहार को किस तरह खुशनुमा माहौल में मनाए, इसे लेकर भी चिंता सताने लगी है। मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि घटना के बाद जिस तरह से पुलिस नाप-तोल के और तराजू को बराबर करने की कार्रवाई कर रही है, जबकि इस घटना में जो लोग निर्दोष हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वे आज घोड़थंबा जा रही है और वहां जाकर पीड़ितों से मिलकर उनका हाल-चाल जानेगी। वहीं दूसरी तरफ घोड़थंबा मामले पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री इरफान अंसारी की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है, वे सिर्फ अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ मईया सम्मान योजना को लेकर महिलाओं की परेशानियों पर मंत्री अन्नपुर्णा देवी ने कहा कि यह सरकार का चुनावी मुद्दा था और चुनाव खत्म होने के बाद जनता योजना का लाभ लेने के लिए कार्यालय के चक्कर काट रही है। जिसके कारण एक तरफ उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है, तो दूसरी तरफ उन्हें बेवजह भाग दौड करनी पड़ रही है।