केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता को सौंपेंगे अवार्ड

image source: social media

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को मंगलवार को सम्मानित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए काम करनेवाली आई 4 सी संस्था की पहली वर्षगांठ पर झारखंड के प्रतिबिंब ऐप की उपलब्धियों लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता(Anurag Gupta) और एप बनाने वाले गुंजन कुमार को दिल्ली बुलाया गया है।

गौरतलब है कि साइबर क्राइम पर अंकुश के लिए झारखंड पुलिस ने ‘प्रतिबिंब’ नामक मोबाइल ऐप पिछले साल लॉन्च किया था । इस ऐप की मदद से उन मोबाइल नंबरों की शिनाख्त और उनके रियल टाइम लोकेशन की जानकारी तुरंत मिल जाती है, जिनका उपयोग साइबर क्राइम के लिए किया जा रहा है। प्रतिबिंब ऐप के जरिए देशभर में साइबर अपराधियों को चिह्नित किया जाता है। झारखंड पुलिस के बनाए इस ऐप के जरिए देशभर में साइबर अपराध को लेकर सफलताएं मिली हैं। समन्वय स्थापित कर साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर झारखंड डीजीपी (Anurag Gupta) का चयन किया गया है।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : ‘मैने किसी के साथ विश्वासघात नहीं किया’…, बोले चम्पाई सोरेन