न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अचानक दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। सीतारमण को एम्स अस्पताल के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है। रूटीन चेकअप और पेट की तकलीफों के कारण वित्तमंत्री को इलाज के लिए एम्स लाया गया था। फिलहाल सीतारमण के स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्री रूटीन चेकअप और पेट में इन्फेक्शन के चलते दिल्ली एम्स लाया गया है।
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बीमारी की वजह से पहले भी अस्पताल पहुंची थी। बता दें, दो साल पहले भी उनकी बीमारी चर्चा में तब आयी थी जब जब वह संसद में बजट भाषण पूरा नहीं कर पाईं थीं।आज भी वह रुटीन चेकअप के लिए ही एम्स पहुंची थीं, लेकिन स्वास्थ्य में गड़बड़ी के कारण उन्हें एम्स में ही रोक लिया गया।
यह भी पढ़ें: Bihar: गया पहुंच गया विदेशी कोरोना, आरटीपीसीआर में चार विदेशी मिले पॉजिटिव