करोड़ों में बिका बरही विधानसभा का टिकट, उमाशंकर अकेला यादव ने कांग्रेस पर लगाए टिकट बेचने का गंभीर आरोप

बरही विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला यादव का टिकट कटने के बाद कांग्रेस के वर्तमान प्रत्याशी अरुण साहू पर गंभीर आरोप लगाया है। उमाशंकर अकेला समाजवादी पार्टी का दामन थाम कर नामांकन पर्चा दाखिल करने आए इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बरही विधानसभा के प्रत्याशी अरुण साहू 10 करोड़ रूपये कांग्रेस पार्टी को देकर टिकट खरीदा है।

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू ने कहा कि अकेला यादव को पार्टी ने जानकारी दिया है उनके कार्यों से खफा थी जिसके कारण पार्टी ने टिकट काट दिया और इस बार युवा भविष्य को कांग्रेस ने चुना है जिसके जीत सुनिश्चित होगी। किसी भी प्रकार की रकम देकर टिकट खरीद बिक्री का आरोप झूठा और बेबुनियाद है।

हजारीबाग से सुबोध कुमार की रिपोर्ट