Ukraine Helicopter Crash: यूक्रेन (Ukraine ) पर रूस की सेना के हमलों के बीच राजधानी कीव के पास ब्रोवेरी शहर में आज बुधवार को एक बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा (Helicopter Crash) हुआ है, जिसमें स्थानीय गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की समेत कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की खबर है. जख्मी होने वाले दो दर्जन लोगों में 10 के करीब बच्चे बताए जा रहे हैं, क्योंकि जिस जगह पर हादसे हुआ है वहां नजदीक में ही स्कूल था. हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) का शिकार होते ही आग लग गई.जिसमें कुछ बच्चे भी झुलस गए.
हेलीकाप्टर गिरने से हुआ हादसा
यूक्रेन की सुरक्षा विशेषज्ञ मारिया अवदीवा ने ट्वीट कर बताया कि ब्रोवेरी मंत्री और यूक्रेन के आंतरिक मामलों के उप मंत्री की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई है. किंडरगार्टन (Kindergarten) के पास इमरजेंसी सर्विस का हेलीकाप्टर गिरने से यह हादसा हो गया. इसमें 2 बच्चे समेत 16 की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें : नगालैंड, मेघालय, त्रिपुरा चुनावों की बजी रणभेरी, 16 फरवरी को त्रिपुरा, 27 फरवरी को नगालैंड मेघालय में वोट