समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Ukraine Crisis: केंद्र सरकार ने भारतीयों को निकालने का रास्ता निकाला, पोलैंड के रास्ते आयेंगे सभी भारतीय

Finding a way to evacuate Indians, all Indians will come through Poland

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने का रास्ता निकाल लिया है। अब नये सिरे से भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट करने का प्लान बी तैयार कर लिया गया है। बता दें, दो बार एयरलिफ्ट कर 422 भारतीयों को वापस लाने के बाद युद्ध शुरू हो जाने के कारण एयरलिफ्ट रोक दी गयी थी। तीसरी बार एयरलिफ्ट के लिए जा रही एअर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट को रास्ते से वापस लौटना पड़ा था। इसके बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों, उनके परिजनों के साथ केन्द्र सरकार भी चिंतित हो उठी थई। अपने नागरिकों को यूक्रेन से कैसे निकाला जाये इस पर मंथन करने क लिए इसके लिए दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग की गई है। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कैबिनेट सचिव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी मौजूद थे।

मीटिंग में भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने के सभी वैकल्पिक तरीकों पर चर्चा की गई। मीटिंग के बाद विदेश सचिव हर्ष वी. शृंगला ने मीटिंग के बाद बताया कि भारतीय नागरिकों को पोलैंड के रास्ते भारत लाया जाएगा। इसके लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाक रिपब्लिक और हंगरी के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे। शृंगला ने कहा कि पीएम मोदी ने मीटिंग में स्पष्ट कहा है कि सभी नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जायेगी। बता दें, पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच थोड़ी देर गुरुवार रात बात हुई थी। समझा यह जा रहा है कि मोदी और पुतिन की बातचीत में ही यह रास्ता निकला है।

शृंगला ने बताया कि यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए एक माह से तैयारी की जा रही थी। इसके लिए वहां मौजूद सभी भारतीयों का रजिस्ट्रेशन किया गया था ताकि सही संख्या की जानकारी मौजूद रहे। इसी के आधार पर हमें करीब 20,000 नागरिकों की वहां मौजूदगी की जानकारी है। फंसे नागरिकों की इस निकासी के लिए पूरा खर्च भारत सरकार उठाएगी।

यह भी पढ़ें: Ukraine Crisis: सूमी क्षेत्र पर कब्जा कर यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ी रूसी सेना

Related posts

Jharkhand: मीडिया ही तय करे भाजपा का सदन में किया गया आचरण : सीएम हेमंत सोरेन

Pramod Kumar

Most Eligible Bachelors of Bollywood: Bollywood Celebs जिन्होंने 40 की उम्र के बाद भी नहीं की है शादी, Vicky- Katrina के बाद किसकी शादी की बारी?

Manoj Singh

‘नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए…’ MS Dhoni से मिल Imotional हुई लावण्या, ‘कैप्टेन कूल’ ने पोंछे आंसू

Manoj Singh