न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
पीएम नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को शीघ्र वापस लाने का नया प्लान तैयार किया है। इस संकट से निबटने के लिए पीएम मोदी ने आज एक हाई लेवल बैठक बुलाई। सूत्रों के मुताबिक देश के चार केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजीजू और पूर्व थलसेना अध्यक्ष वीके सिंह यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे ताकि वहां फंसे छात्रों के बचाव कार्य में मदद कर सकें। बता दें, भारतीय छात्र यूक्रेन के ताजा हालात और मौसम की मार झेलते हुए पड़ोसी देशों की सीमा तक पहुंच जा रहे हैं, लेकिन वहां जाने पर उन्हें पड़ोसी देशों की सीमा में प्रवेश नहीं मिल रहा है। जिससे स्थिति विकट हो जा रही है। जबकि इन भारतीय छात्रों को इन्हीं देशों से ही वापस लाया जा रहा है। इस समस्या से निबटने के लिए केन्द्र सरकार ने बड़ा उपाय यही निकाला है कि चार केन्द्रीय मंत्रियों का अपना विशेष दूत बनाकर इन देशों में भेजा जाये। ताकि वहां जाकर भारतीय छात्रों को हो रही समस्याओं का निराकरण कर सकें। ये सभी मंत्री भारत के विशेष दूत के रूप में इन देशों में जायेंगे।
बता दें अब तक यूक्रेन से 249 भारतीयों को लेकर पांचवीं फ्लाइट दिल्ली लैंड कर चुकी है। यह फ्लाइट रोमानिया से दिल्ली के लिए रविवार रात उड़ी थी। अब तक 1100 भारतीय इन विमानों से स्वदेश वापस आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: UP Election: PM Modi के भाषण में खाली हो गईं सैकड़ों कुर्सियां, इसलिए स्पीच छोड़ गए बीजेपी कार्यकर्ता