न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को हर हाल में राजधानी कीव को छोड़ने की एडवाजरी जारी की गयी है। भारतीय दूतावास ने मंगलवार को कहा कि भारतीय छात्रों समेत सभी भारतीय नागरिक किसी भी तरह से तुरंत कीव छोड़ें। भारतीय दूतावास ने कहा कि चूंकि लड़ाई यूक्रेन की राजधानी शहर में पहुंच गयी है, इसलिए छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को आज तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी जाती है। सभी भारतीय उपलब्ध ट्रेनों या अन्य उपलब्ध माध्यमों से निकलने की कोशिश करें।
भारतीय दूतावास ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रूसी सैनिक कीव की सड़कों पर पहुंच गए हैं और हवाई हमले शुरू होने वाले हैं। दूतावास ने यह भी बताया कि 24 फरवरी से दूतावास में मौजूद 400 छात्रों ने मिशन के प्रयासों के माध्यम से आज ट्रेन से सफलतापूर्वक कीव छोड़ दिया है।
बता दें कि सोमवार को, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने फंसे हुए नागरिकों को सूचित किया था कि कीव में सप्ताहांत कर्फ्यू हटा लिया गया है और रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने की सलाह दी। सभी छात्रों को पश्चिमी भागों की यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन जाने की सलाह दी गयी। एडवाइजरी के बाद कई छात्र ट्रेनों के जरिए कीव से रवाना हुए हैं।
यह भी पढ़ें: यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत, भारी गोलीबारी में गंवाई जान, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि