20 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की 2 दिन की कमाई ने पुष्पा 2 के 17 दिन के कलेक्शन को किया फेल! इतने करोड़ का किया कलेक्शन

ui the movie,ui movie review,ui movie trailer,ui new movie trailer,ui movie,ui movie teaser,ui movie kannada,upendra ui movie telugu,ui kannada movie,upendra ui movie trailer,ui movie songs,upendra new movie,ui upendra movie telugu,ui kannada movie trailer,upendra movie,ui telugu movie trailer,ui movie review hindi,ui movie public review,ui the movie review,ui review,ui movie telugu,ui movie public talk,upendra ui movie review, ui movie, ui movie box office collection

नई दिल्ली: UI (2024) Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर अपने कलेक्शन से 2024 की सबसे ज्यादा कमाई कर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ने वाली अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसने हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई हासिल की. जबकि कन्नड़ में सबसे कम कलेक्शन कर फ्लॉप साबित हो गई. लेकिन अब 20 दिसंबर को आई फिल्म यूआई ने पुष्पा 2 के 17 दिन के कलेक्शन को दो दिन में फेल कर दिया है. इतना ही नहीं केवल दो दिनों में पुष्पा 2 के 17 दिन के कलेक्शन से दो गुना ज्यादा कमाई फिल्म ने हासिल कर ली है, जिसके चलते यह फिल्म चर्चा में आ गई है.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, यूआई ने पहले दिन 6.95 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसमें कन्नड़ में 6.25 करोड़, तेलुगू में 65 लाख, तमिल में 4 लाख और हिंदी में 1 लाख की फिल्म ने कमाई हासिल की थी. वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ 6.50 करोड़ से 7 करोड़ के बीच रहा, जिसके बाद भारत में यूआई की कमाई 13.90 करोड़ तक पहुंच गई है. जबकि पुष्पा 2 की बात करें तो 7.24 करोड़ की कमाई अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 17 दिनों में कन्नड़ भाषा में हासिल की है.

फिल्म की बात करें तो यूआई 2024 की भारतीय कन्नड़ भाषा की साइंस फिक्शन डायस्टोपियन एक्शन मूवी है, जिसे एक्टर उपेन्द्र ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इसमें मुख्य भूमिका में रेशमा ननैय्या, निधि सुब्बैया, साधु कोकिला, मुरली कृष्ण, मुरली शर्मा और इंद्रजीत लंकेश भी सहायक भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म को रिलीज के बाद मिक्स रिव्यू मिले हैं. जबकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन एक्टर उपेंद्र की पिछली फिल्म कब्जा के 10 करोड़ के ओपनिंग कलेक्शन से कम है.