UGC NET Paper Leak Case: दिल्ली से सीबीआई की टीम पहुंची नवादा, ग्रामीणों ने नकली समझ कर दिया हमला

यूजीसी नेट पेपर लीक मामले (UGC NET Paper Leak Case)  में मोबाइल लोकेशन पर दिल्ली से सीबीआई की टीम नवादा पहुंची तो  ग्रामीणों ने नकली समझ कर सीबीआई की टीम पर ही हमला कर दिया. इस मामले में एक महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

यूजीसी नेट पेपर लीक मामले (UGC NET Paper Leak Case)  में मोबा.इल लोकेशन पर दिल्ली से सीबीआई की टीम जांच के लिए बिहार के नवादा जिले के रजौली पहुंची जांच के दौरान रजौली के कसियाडीह गांव के लोगों ने सीबीआई को नकली समझ कर मारपीट शुरू कर दी और गाड़ियों में तोड़फोड़ की सीबीआई की जांच टीम ने स्थानीय पुलिस की महिला कांस्टेबल समेत सीबीआई के चार अधिकारी शामिल थे.

इस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम रजौली के कसियाडीह गांव पहुंची थी. सीबीआई के अधिकारियों के साथ मारपीट की सूचना जब रजौली पुलिस को मिली तो सूचना मिलने के थानाध्यक्ष राजेश कुमार पूरे दलबल के साथ कसियाडीह गांव पहुंचे.

थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत किया. हालांकि मारपीट की घटना के बाद सीबीआई ने मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर दो मोबाइल फोन को चेक किया था और उसे अपने साथ ले गई.

सीबीआई के अधिकारियों ने केवल इतना ही बताया कि मोबाइल नंबर के आधार पर जांच के बाद पेपर लीक मामले में शामिल लोगों को भी गिरफ्तारी कर ले जाया जाएगा.

पेपर लीक मामले में सीबीआई टीम से मारपीट मामले में पुलिस ने एक महिला समय चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें कसियाडीह गांव के प्रिंस कुमार एक महिला व दो अन्य लोग शामिल हैं.  थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों के साथ मारपीट के मामले में रजौली थाने में आठ लोगों पर नामजद और 150- 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

एसपी अंब्रिश राहुल ने बताया कि यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में सीबीआई टीम नवादा पहुंची थी इस दौरान टीम के अधिकारियों ने दो मोबाइल फोन को जब्त किया था हालांकि ग्रामीणों ने टीम को नकली समझकर उनके साथ मारपीट की इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : जिस सांप ने दारोगा को काटा, उसे खुद जिन्दा पकड़कर हॉस्पिटल पहुंच गए…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *