UGC NET 2023 Registration: जून 2023 सेशन के लिए यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है. इस संबंध में UGC एम जगदीश कुमार ने ट्वीट करके जानकारी दी है. बता दें कि, UGC NET June 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 मई 2023 से शुरू हो गई है . जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे एनटीए यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 मई 2023 शाम 05 बजे तक है. इसके बाद आवेदकों को फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा.
जून 2023 यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 मई से 30 मई 2023 तक चलेगी. इसके लिए परीक्षा का आयोजन 13 जून 2023 से होगा. परीक्षाएं 22 जून 2023 तक चलेंगी. UGC NET Registration के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट- ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा.
ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर ‘Application For UGC-NET JUNE 2023’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने बेसिक जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: अब लॉगिन कर फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करें.
स्टेप 5: फीस जमा करके फाइनल सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए कंर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
ये भी पढ़ें : ट्रांसफर पोस्टिंग तो दिल्ली सरकार ही करेगी, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया सुप्रीम फैसला, केन्द्र को दिया झटका