UAE President Dies: संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का शुक्रवार को निधन हो गया. स्थानीय समाचार एजेंसी WAM ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
2004 से थे यूएई के राष्ट्रपति
डब्ल्यूएएम ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति मामलों के मंत्रालय (Ministry of Presidential Affairs) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE), अरब और इस्लामी राष्ट्र और दुनिया के लोगों की तरफ से संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan) के निधन पर शोक व्यक्त किया.
शेख खलीफा ने 3 नवंबर, 2004 से संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में कार्य किया.
40 दिन के शोक का ऐलान
राष्ट्रपति मामलों के मंत्रालय ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक हिज हाइनेस शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर 40 दिनों के शोक की घोषणा की है.
इस दौरान देश का झंडा आधा झुका कर फहराया जाएगा. मंत्रालय, विभाग, संघीय और स्थानीय संस्थान आज से काम बंद कर देंगे.
इसे भी पढें: ज्ञानवापी मस्जिद के सभी 5 तहखानों का सर्वे पूरा, टीम कल भी करेगी सर्वे
UAE President