U19 Women’s टीम को T20 World Cup जीतने का मिला इनाम, BCCI ने किया मालामाल

भारतीय महिला युवा टीम ने ICC अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतकर देश को जो इतनी बड़ी खुशी दी है, उनका बड़ा इनाम भी उसे मिला है। लगातार दूसरी बार U19 Women’s T20 World Cup जीतने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय जांबाज बालाओं के लिए अपने खजाने का मुंह खोल दिया है। बीसीसीआई ने भारतीय युवा महिला टीम को पांच करोड़ के इनाम का ऐलान किया है। महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों की सराहना भी है और इनाम की बड़ी घोषणा भी की है।

बता दें कि कुआलालंपुर में खेले गये फाइनल मुकाबले में भारतीय युवा महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। 2023 में भी भारतीय टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया था।

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कि अंडर-19 महिला टीम की तारीख करते हुए कहा कि विश्व कप को बरकरार रखने के लिए हमारी लड़कियों को बधाई। यह एक अनुकरणीय अभियान रहा है जिसमें वे पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहीं। यह ट्रॉफी भारत में महिला क्रिकेट के विकास को दर्शाती है और मैं इस टूर्नामेंट में प्रत्येक सदस्य को चमकते हुए चेहरे देखकर बेहद खुश हूं। रोजर बिन्नी ने पूरी टीम के साथ कोच और सहयोगी स्टाफ को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि का सम्मान करने के लिए बीसीसीआई ने मुख्य कोच नूशिन अल खादीर के नेतृत्व में विजयी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पांच करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा बसंत पंचमी पर महाकुंभ का अमृत स्नान, 5 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का है अनुमान