बिहार के युवा क्रिकेटर प्रीतम राज ने इस सीजन में विजय मर्चेंट ट्रॉफी U16 में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। प्रीतम इस टूर्नामेंट के मैच की एक पारी में नाबाद तिहरा शतक लगाकर सबसे ज़्यादा 304* रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। जबकि नाबाद 300 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज, तथा एक पारी में 300 के आंकड़े को पार करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।
विजय मर्चेंट ट्रॉफी U16 के एक मुकाबले में प्रीतम राज ने अपनी आक्रामक पारी से सभी को चौंका दिया। उन्होंने अरुणाचाल प्रदेश के खिलाफ एक पारी में 277 गेंदों पर 7 छक्के और 44 चौकों की मदद से नाबाद 304 रन बनाए, जो उनके करियर का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ। इस से पहले यह रिकॉर्ड यशवर्धन सिंह चौहान के नाम था। इस अद्वितीय पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े, और कई नए रिकॉर्ड बनाये।
प्रीतम का प्रदर्शन
BCCI कि डोमेस्टिक विजय मर्चेंट ट्रॉफी U16 में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से निकले प्रीतम राज ने इस सीजन नाबाद तिहरा शतक लगा कर एक इनिंग में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में 100 खिलाडियों की सूचि में पहला स्थान हासिल किया है, तो वहीं तिहरा शतक लगाकर नाबाद रहने वाले खिलाडियों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले खिलाडी बने हैं। इस सीजन नाबाद तिहरा शतक लगाने के मामले में दूसरा स्थान, एक इनिंग में सबसे ज़्यादा चौके लगाने में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। प्रीतम ने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे जयदा रन बनाने वाले 100 खिलाड़ियों की सूचि में 11 वां स्थान, हाईएस्ट स्ट्राइक रेट में 87.74 की रेट से 13 वां स्थान, हाईएस्ट स्ट्राइक रेट (इनिंग) में 23वां स्थान, बेस्ट इकनॉमी (इनिंग) 15 वां स्थान, हाईएस्ट एवरेज में 12वां स्थान हासिल किया है।
प्रीतम ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 5 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किया है। बेस्ट एवरेज में 9वां स्थान,बेस्ट इकनॉमी में 9वां स्थान, स्ट्राइक रेट में 6 वां स्थान हासिल कर अपने खेल के जौहर को साबित किया है। प्रीतम ने अपने प्रदर्शन से पुरे देश के खेल प्रेमियों को भी दिखा दिया कि बिहार क्रिकेट का भविष्य बहुत उज्जवल है।
प्रीतम ने इस सीजन एक मैच में टीम के लिए महत्वपूर्ण 107.74 की स्ट्राइक से अपनी नाबाद 304 रनों की पारी खेली और महज 13 साल 6 महीने की उम्र में प्रीतम ने यह उपलब्धि हासिल किया है। इसके साथ ही कई रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का परचम लहरा दिया है ।
बिहार के क्रिकेट का नया सितारा
प्रीतम राज का जन्म 4 जून 2010 को गया जिले के बेलागंज प्रखंड के कंचनवा गांव में हुआ। इनके पिता प्रेम कांत मेहता बिहार पुलिस में सिपाही हैं। प्रीतम राज अपने माता-पीता के एकलौते लड़के हैं इनके 2 छोटी छोटी बहनें हैं। एक सिपाही का बेटा प्रीतम राज के इस बेहतरीन प्रदर्शन ने बिहार के क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वे न केवल इस सीजन में एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, बल्कि अपने शतक बनाने के रिकॉर्ड के साथ उन्होंने बिहार कि क्रिकेट टीम को राष्ट्रीय स्तर पर और भी पहचान दिलाई है।
प्रीतम की इस शानदार उपलब्धि के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी ने हौसला अफजाई करते हुए आगे की मैचों के लिए शुभकामनाएं दी। श्री तिवारी ने कहा कि प्रीतम राज को नए उपलब्धियों के लिए मेरे और BCA परिवार की और से बहुत बहुत बधाई और ऐसे ही मेहनत करते रहें और आगे बढ़ते रहें हम सब उनके साथ हैं। भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी इस फॉर्म को जारी रख क्रिकेट जगत में अपना नाम रौशन करें। उनके फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रीतम राज भारतीय क्रिकेट के आने वाले सितारे हो सकते हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: पुजारियों को हर महीने 1800 रुपये का दांव केजरीवाल को दिलायेगा जीत या खायेंगे मात