रांची में दो युवकों की पत्थर से कूचकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Ranchi News: रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक का शव चुटिया स्थित एक तालाब के पास से बरामद किया है. रांची के चुटिया इलाके में रहने वाले दीपक नाम के युवक की हत्या कर दी गई है. दीपक का शव चुटिया थाना क्षेत्र स्थित बनास तालाब की सीढ़ियों पर खून से लथपथ मिला. शनिवार की सुबह मामले की जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खाने-पीने के दौरान हुई लड़ाई में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. पुलिस की टीम मृतक दीपक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है. दीपक के दोस्तों ने बताया कि वह लोग दीपक को प्यार से ‘सरकार जी’ बोलकर बुलाया करते थे. दोस्तों ने बताया कि शुक्रवार की शाम 7 बजे तक दीपक उन लोगों के साथ ही था. साढ़े सात बजे सभी दोस्त अपने अपने घरों की तरफ लौट गए. अगले दिन की सुबह में खबर आई कि दीपक की मौत हो गई है और उसका शव खून से लथपथ तालाब के पास पड़ा हुआ है.

युवक की हत्या के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस दीपक के साथ होली खेलने वाले सभी दोस्तों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा तालाब के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. ताकि हत्या से जुड़े मामले में पुख्ता सबूत मिल सके.