अनंत-राधिका की शादी के गवाह बनेंगे बाबा बैद्यनाथ के दो पुरोहित, वर-वधु को देंगे आशीर्वाद

देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने में आज शहनाई बजने वाली है। रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के पुत्र अनन्त अंबानी आज अपनी बचपन की मित्र राधिका मर्चेंट के साफ परिणय-सूत्र में बंध जायेंगे। अनंत-राधिका के विवाह के साक्षी देश-विदेश के अति विशिष्ट मेहमान बनने वाले हैं। झारखंड से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस शाही शादी में निमंत्रित हैं। इतने सारे अति विशिष्ट अतिथियों के साथ देवघर के बाबा बैद्यनाथ नगरी के द्वादश ज्योतिर्लिंग बैद्यनाथ धाम मंदिर के विद्वान पंडित लंबोदर परिहस्त और संस्कृत के विद्वान पंकज झा भी साक्षी बनेंगे। इतना ही नहीं, सभी पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग से भी दो-दो पुरोहितों नव-विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित किया गया है।

अनंत और राधिका की शादी मुम्बई के जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में होने वाली है। इसकी चर्चा न सिर्फ दुनिया भर में हो रही है, बल्कि दुनिया भर से काफी विशिष्ट मेहमान भी आ रहे हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देंगे 1500 पीजीटी शिक्षकों को तोहफा, आज बांटेंगे नियुक्ति पत्र