आज यानी शुक्रवार को रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर दो नए एयरोब्रिज (Aerobridge) का लोकार्पण एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष सह लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल (Navin Jaiswal) ने किया। दोनों एयरोब्रिज का निर्माण लगभग ₹14 करोड़ की लागत से किया गया है। इस दौरान सांसद ने इस एयरोब्रिज से आने वाले यात्रियों का फूल देकर स्वागत किया। एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में इस एयरपोर्ट पर सिर्फ दो एयरोब्रिज काम कर रहे थे। दो नए एयरोब्रिज के निर्माण से यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा।इस दौरान सांसद ने एयरपोर्ट परिसर का निरीक्षण भी किया और यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सलाहकार समिति की बैठक में कई विषयों पर चर्चा
आज शुक्रवार को एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से हटिया विधायक नवीन जायसवाल, एयरपोर्ट (Ranchi Airport) डायरेक्टर केएल अग्रवाल, सलाहकार समिति के सभी सदस्य और एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एयरपोर्ट में ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने, यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इस पर ध्यान रखने को लेकर विशेष चर्चा हुई।
दिए गए ये सुझाव
सदस्य भानु जालान ने एयर एंबुलेंस से संबंधित जानकारी के लिए सूचना बूथ लगाने, यात्री सुविधाओं में विस्तार करने और राजस्व के क्षेत्र में ध्यान देने को भी आवश्यक बताया। एयरपोर्ट की वेबसाइट को भी अपडेट रखने का सुझाव दिया।
वहीं अन्य सदस्यों ने एयरपोर्ट में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, आवाजाही की व्यवस्था दुरुस्त करने से संबंधित सुझाव दिए।
एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर हो रहा काम
सांसद संजय सेठ ने इस बैठक में बताया कि यह एयरपोर्ट देश के प्रमुख एयरपोर्ट में शामिल है, जो सुखद बात है। शीघ्र ही एयरपोर्ट का विस्तार हो, इस दिशा में सरकार और हम सब मिलकर काम कर रहे हैं। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार से भी संबंधित कई मुद्दे सामने आए हैं, जिसका समाधान आवश्यक है ताकि एयरपोर्ट का और बेहतर विकास हो सके। इस पर सांसद ने सार्थक पहल करने की बात कही।
एयर कार्गो के व्यापक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता पर बल
रांची से सब्जियों और फलों को देश के विभिन्न हिस्सों में भेजने के लिए एयर कार्गो के व्यापक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। वहीं सांसद सहित सभी सदस्यों ने एक स्वर से रांची से देवघर, बनारस, दरभंगा के लिए हवाई सेवा शुरू करने का सुझाव दिया। इस पर विभिन्न एयरलाइन से जुड़े अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी एयरलाइंस कंपनियां इस क्षेत्र में विचार कर रही हैं और बहुत जल्द सार्थक परिणाम भी सामने आएगा।
एयरपोर्ट के आस-पास के गांव के समुचित विकास पर चर्चा
एयरपोर्ट के आस-पास के गांव के समुचित विकास पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से यह बात कही गई कि सीएसआर निधि से एयरपोर्ट के आसपास के गांव का ही विकास हो, इस दिशा में सब लोग साथ मिलकर काम करें।
राष्ट्रपति के रांची आगमन को लेकर स्वागत की तैयारी
प्रमुख रूप से अध्यक्ष श्री सेठ ने निर्देश दिया कि 15 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति के रांची आगमन को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन के द्वारा विशेष व्यवस्था की जानी चाहिए। उनके विशेष स्वागत की व्यवस्था एयरपोर्ट प्रबंधन के द्वारा हो, इस दिशा में हम सबको काम करना चाहिए। महामहिम का झारखंड से एक अलग ही लगाव रहा है। राष्ट्रपति बनने के बाद वह पहली बार झारखंड आ रही हैं, ऐसे में यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम उनका जोरदार स्वागत करें।
ये रहे उपस्थित
बैठक के अंत में सांसद ने देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रगति के लिए बाधा बनी भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सभी सदस्यों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई। इस बैठक में प्रमुख रूप से सदस्य भानु जालान, छवि विरमानी, राम प्रसाद जालान, आशीष भाटिया, उमेश शंकर राय सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : सीएम धमकी न दें, लोकतंत्र में कानून को अपना काम करने दें- रघुवर दास
https://samacharplusjhbr.com/jharkhand-dont-threaten-cm-let-law-take-its-course-in-a-democracy-raghuvar-das/