बिहार के मुंगेर में हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में दो मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, कई गिरफ्तार

Bihar: मुंगेर जिला के एक घर में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री संचालक रहमतपुर बासा निवासी सूर्य प्रकाश उर्फ छोटू सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चार अर्द्ध निर्मित पिस्टल, तीन कारतूस और अवैध हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है। डीएसपी सिंध्ु शेखर सिंह ने बताया कि रहमतपुर बासा निवासी सूर्य प्रकाश उर्फ छोटू के नए मकान के एक कमरे में 6 फीट गड्ढा खोदकर अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा था।

गुप्त सूचना पर एसटीएफ और असरगंज थाना की पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। असरगंज रहमतपुर बासा निवासी छोटू ही मुख्य संचालनकर्ता है। पुलिस सूर्य प्रकाश उर्फ छोटू सहित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव निवासी मो. आजाद आलम, आफताब आलम, परवेज और तनवेज आलम को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद कई और जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस को कुछ और रिकवरी की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: कांके विधानसभा बूथ 396 में यह क्या मजाक चल रहा है? X पर पोस्ट हुआ वायरल