सिलगुरी (W.B.):– इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन सह कमिटी का चुनाव कार्यक्रम स्थानीय नारायणी भवन सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिमल थम , राष्ट्रीय महासचिव जी.शांता राम राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनीश विशंभर लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में महाराष्ट्र,दिल्ली, उड़ीसा, झारखंड, बिहार,केरला , मध्यप्रदेश,सहित देश के विभिन्न राज्यों से सैकडो पत्रकार शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सुरक्षा, सुविधा व्यवस्था पर चर्चा हुई।साथ ही इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन संगठन की मजबूती पर मंथन किया गया।साथ ही जरूरत मंद पत्रकारों को आर्थिक सहयोग करने की भी बात रखी गई।वही इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से आए पत्रकारों को मोमेंटो ओर शॉल देकर सम्मानित किया गया।
वही कार्यक्रम के दूसरे दिन इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन कमिटी के कार्यकाल पूरे होने के बाद नई कमिटी गठन को लेकर चुनाव करवाया गया। चुनाव पर्यवेक्षक सह चुनाव प्रभारी मनोज शर्मा के निगरानी में कमिटी का चुनाव संपन्न हुआ। विभिन्न प्रदेशों से आए इंडियन जर्नलिस्ट के सदस्य व पत्रकारों ने आम सहमति से एकबार पुनः बिमल कृष्ण थम ( उड़ीसा) को इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।वही जी. शांताराम को राष्ट्रीय महासचिव (तेलंगाना), ओर अनीस विशम्बर लाल (तेलंगाना)को पुनः कोषाध्यक्ष चुना गया।
वही विभिन्न प्रदेशों से आए इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन के डेलीगेट्स ने नई गठित व चयनित टीम को बुके देकर ओर शॉल ओढ़ाकर उन्हें बधाई दी।वही नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष बिमल कृष्ण थम ने पार्टी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए पत्रकार सुभाष कुमार चौधरी व कैलाश श्रीवास्तव को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव खिरोद दास को बनाया गया।इस मौके पर नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष बिमल कृष्ण थम ने सभी पत्रकार और आई.जे.एफ. के सदस्यों को आभार जताया ।साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सभी ने उन्हें फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी दी है। निश्चित तौर पर उनके विश्वास पर खरे उतरेंगे।साथ ही पत्रकार के हक , हुकूक और हित की लड़ाई एकजुटता के साथ लड़ेंगे।साथ ही पत्रकार की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार से बात कर अपनी बाते रखेंगे।इस मौके पर कैलाश श्रीवास्तव,लक्ष्मीनारायण के. रंजीत कुमार, के. युवराज, रमा निगम, सुभाष चौधरी, पूरण साहू, पुष्पलता श्यामल, रंजीत शामल, प्रमिला राउत, हाकिम, मुरली, संदीप, शश्मिता बोल, डॉ,शिल्पी, निर्मला पटनायक,महबूब, जयप्रकाश, सहित देश भर से सैकडो पत्रकार शामिल हुए।