समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों का दो दिवसीय झारखंड बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

Jharkhand Band

Jharkhand Band: 60-40 न्यूज़ नीति को लेकर सुबह से ही छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.  झारखंड में नियोजन नीति के विरोध में झारखंड यूथ एसोसिएशन के द्वारा आज यानी 10 और 11 जून को झारखंड बंद आहूत किया गया है. छात्र नियोजन नीति के विरोध में नारे लगा रहे हैं और झारखंड में खतियान ई आधारित नियोजन नीति लागू करने की मांग कर रहे हैं.

साथ ही बता दें कि इस बंद के लिए पुलिस प्रशासन की जगह-जगह पर तैनाती बढ़ा दी गयी है. रांची में 1500 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास इलाके में दो दर्जन से अधिक अलग से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इसके अलावा दो ड्रोन कैमरा भी रखा गया है. झारखंड बंद के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी.

पूरे राज्य में बंद का असर

पाकुड़ में शहर के साथ-साथ दुमका पाकुड़ माल को मार्ग पर आवागमन को बाधित कर दिया गया है . छात्र ऋषि आवास के सामने क्रमांक बजाकर नियोजन नीति के विरोध में नारे लगा रहे हैं. सुबह 7:00 बजे से ही शहर के मुख्य मुख्य चौक पर छात्रों ने मां सर्वदा लगाकर आवागमन को बाधित कर दिया है. स्वयं सड़क पर उतरकर सरकार के नीति के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी है. आज बारिश होने से रांची से आने वाली यात्री बसों के यात्री को भी काफी अपने घर तक पहुंचने में मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है पूरे शहर में लोगों को बाइक तक चलने नहीं दी जा रही है कोर्ट कचहरी और बाजार आने जाने में भी लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें – WTC Final 2023: भारत के सामने है 121 साल पुराना रिकॉर्ड, अगर तोड़ा तो बन जाएंगे चैम्पियन

Related posts

‘बिहारियों को सौंप दें कश्मीर, 15 दिन में सुधार देंगे’, PM मोदी से जीतन राम मांझी की मांग

Manoj Singh

झारखंडियों के हक में नियोजन नीति के लिए झारखंड स्टेट स्टुडेंट्स यूनिनन 20 मार्च को निकालेगी अधिकार यात्रा

Pramod Kumar

Begusarai: गिट्टी की आड़ में ट्रक पर लाई जा रही थी विदेशी शराब, पुलिस ने पकड़ा, चालक और खलासी गिरफ्तार

Manoj Singh