Two CISF personnel dies रामगढ़: सीआईएसएफ के दो जवानों की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत (Two CISF personnel dies) हो गई. जिले के पतरातू थाना इलाके के रोड नंबर 4 के पास देर रात पैदल जा रहे दोनों अज्ञात वहां की चपेट में आ गए. दोनों जवानों को पीवीयूएनएल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों सीआईएसएफ के जवानों को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ के दोनों जवान मेन रोड पर पैदल जा रहे थे, इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट में दोनों जवान आ गए. हादसे के बाद किसी ने भी उन्हें तुरंत अस्पताल नहीं पहुंचाया और वे काफी देर तक वहीं पड़े रहे. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.दोनों जवानों की पहचान कर ली गई है. दोनों जवान केरल के बताए जा रहे हैं. उनके नाम पीवीयूएनएल सीआईएसएफ यूनिट में कार्यरत कांस्टेबल धर्मपाल और अरविंद एम के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें : एनटीपीसी के लिए भूमि अधिग्रहण के 3000 करोड़ मुआवजा घोटाले पर केन्द्र और राज्य से जवाब तलब