मझगांव विधानसभा से दो दिग्गज नेताओं ने किया नामांकन, निरल पूर्ति और बड़कुंवर गागराई ने भरा पर्चा

मझगांव विधानसभा से दो दिग्गज नेताओं ने किया नामांकन पत्र दाखिल, एक ओर जहां झामुमो से निरल पूर्ति ने अपना नामांकन दाखिल किया वहीं भाजपा से पूर्व मंत्री बड़कुंवर घाघरा ही ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, इस बार मझगांव विधानसभा चुनाव काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि निरल पुर्ती अगर जीतते हैं तो उनकी यह उनकी हैट्रिक होगी, और अगर बड़कुंवर गगराई जीतते हैं तो उनकी यह तीसरी जीत होगी, तथा चाईबासा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गीता बालमुचू ने नामांकन पत्र दाखिल किया.