आखिरकार Twitter ने Blue Tick के लिए भारत में अपनी पेड सर्विस आज से शुरू कर दी है। Blue Tick के लिए पैसे लिए जाने की चर्चा लम्बे समय से चल रही थी। विश्व के दूसरे देशों में Twitter की पेड सर्विस पहले ही शुरू हो चुकी है और आज भारत में इसकी शुरुआत हो गयी। अब से Twitter सब्सक्राइबर्स को Blue Tick के लिए एक निश्चित राशि चुकानी होगी।
भारत में Blue Tick के लिए चुकाने होंगे कितने पैसे?
Twitter ने Blue Tick के लिए यूजर्स को अब एक निश्चित कीमत चुकानी होगी। Twitter ने वेब यूजर्स के लिए चार्ज 650 रुपए महीना रखा है। जबकि मोबाइल यूजर्स को इसके लिए और 900 रुपए महीना चुकाना होगा। इसके साथ भारत Twitter वेब यूजर्स को ब्लू टिक की सालभर की सेवा के लिए भी खास ऑफर की है। इसके लिए भारतीय वेब यूजर्स को 6800 रुपए का प्लान दिया गया है।.
ट्विटर ब्लू टिक लेने वालों को ये होगा फायदा
ऐसा नहीं है कि ट्विटर ब्लू टिक लेने वालों को इस सुविधा के लिए सिर्फ पैसे ही देने होंगे, बल्कि उन्हें आम यूजर्स की तुलना में कुछ अलग ही फायदा होगा, जो इस प्रकार है-
- Blue Tick यूजर्स को ट्विट एडिट करने की फेसिलिटी दी जायेगी
- Blue Tick यूजर्स 4000 अक्षरों का ट्वीट भी कर सकेंगे
- 1080p में वीडियो अपलोड करने की सुविधा मिलेगी
- आम यूजर्स की तुलना में विज्ञापन भी कम दिखाई देंगे
- रिप्लाई और ट्विट करने में प्राथमिकता मिलेगी
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: देश देख रहा एक अकेला कितनों पर भारी है, राज्यसभा में भी पीएम मोदी ने विपक्ष की ली खबर