Twitter Post Limit: एलन मस्क ने ट्विटर के यूजर्स के लिए नया फरमान जारी कर दिया है. जिसमें उन्होंने तीन नए नियमों के बारे में बताया है. मस्क ने यूजर्स के लिए ट्विटर पर पोस्ट को पढ़ने की सीमा तय कर दी है. अब सत्यापित यूजर अपने खाते से प्रतिदिन 6000 पोस्ट देख या पढ़ पाएंगे. वहीं, असत्यापित यूजर मात्र 600 पोस्ट ही अपने अकाउंट से देख पाएंगे. जबकि, नए-नए असत्यापित खाते वाले यूजर एक दिन में 300 पोस्ट ही देख और पढ़ पाएंगे. एलन मस्क ने कहा कि यह अस्थायी व्यवस्था है जिसे बड़े पैमाने पर डाटा चोरी और सिस्टम में हेरफर को रोकने के लिए लागू किया गया है.
इसी बीच शनिवार को ट्विटर वैश्विक स्तर पर डाउन हो गया. इसके बाद हजारों यूजर्स ने शिकायत की कि ट्विटर उनके ट्वीट को रीफ्रेश नहीं कर रहा है. यह तीसरी बार है जब एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद ट्विटर डाउन हुआ है. कुछ यूजर्स अपनी परेशानी के बारे में दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सूचनाओं को शेयर कर रहे हैं. इसके बाद ही मस्क ने ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने की लिमिट लगाने की घोषणा की. मस्क ने कहा था कि सैकड़ों संगठन ट्विटर के डाटा का दुरुपयोग कर रहे थे, जिससे यूजर्स को परेशानी हो रही थी. अपने डाटा के इस्तेमाल के लिए मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी चैटजीपीटी के मालिक ओपनएआइ से भी नाराजगी जताई थी.
ये भी पढ़ें – WhatsApp पर अब QR Code स्कैन करते ही ट्रांसफर होंगी चैट्स, ये है बेहद आसान तरीका
Twitter Post Limit