क्या शुरू हो गया है Twitter का बुरा वक्त ?
Twitter News: यह एलन मस्क (Elon Musk) के बुरे दिन हैं या फिर ट्विटर (Twitter) के कि जब से उन्होंने इसे ग्रहण किया है, लगातार बुरी खबरें ही सुनने आ रही हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter की कमान एलन मस्क के हाथों में आने के बाद उथल-पुथल मचा हुआ है। 50 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद फिर खबर आ रही है कि एलन मस्क ने एक और सूची तैयार कर ली है जिसमें कुछ और कर्मचारियों को छांटे जाने का दावा किया जा रहा है।
50 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल देने के बाद हालांकि मस्क ने वादा किया था कि वह और कोई छंटनी नहीं करें। लेकिन अब एक और छंटनी की खबर आ रही है। कंपनी ने फिर से 50 कर्मचारियों की छंटनी की योजना बनाई है।
चूंकि ट्विटर के अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं, इसलिए इस खबर की सच्चाई पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अगर 50 कर्मचारियों की छंटनी कर दी जाती है तो इसके बाद कुल कर्मचारियों की संख्या 2000 से कम हो जाएगी।
कई मीडिया हाउस ने ट्विटर से इस पर प्रतिक्रिया मांगी, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया।
कई कम्पनियां कर चुकी हैं छटनी
बीते दिनों IT Consultancy giant Microsoft ने भी अपने 11000 कर्मचारियों को निकाल दिया और इतना ही नहीं कुछ महीने पहले Amazon ने भी अपने कई हजार कर्मचारियों की छटनी की थी. जिसे लेकर Silicon Valley में हड़कंप मच गया था.
Elon Musk के Twitter को खरीद लेने के बाद से पुरे विश्व में तहलका मचा हुआ है क्यों की Elon Musk ने सबसे पहले तो CEO को हटाया और फिर एकदम से ट्विटर की policy में भी काफी हद तक परिवर्तन किया |
जिसका नतीजा ये है की ट्विटर का BLUE TICK यानी के Verification पहले फ्री में होता था आज उसी के लिए उपभोगताओं को हर महीने पैसे चुकाने पड़ रहे हैं.
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: गंगा विलास क्रूज आ रहा झारखंड, 21 जनवरी को पहुंचेगा साहिबगंज, विदेशी अतिथियों के स्वागत की तैयारी
Twitter News