Twitter Logo Change: ट्विटर के सीईओ ने twitter के लोगो में एक बड़ा बदलाव किया है.अब ट्विटर से नीली चिड़िया गायब हो गई है. इस बदलाव के बाद से यूजर्स काफी हैरान हैं. कारण, ट्विटर ने ‘डॉगी’ को अपना नया लोगो (Twitter Logo change) बनाया है. इसको लेकर ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने एक ट्वीट भी किया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि अब डॉगी ही ट्विटर का नया लोगो (Twitter Logo) होगा.
As promised pic.twitter.com/Jc1TnAqxAV
— Elon Musk (@elonmusk) April 3, 2023
‘डॉगी’ को लेकर मस्क ने पहले भी दिए थे संकेत
बता दें कि एलॉन मस्क ने डॉगी को लेकर पहले भी संकेत दिए थे. उन्होंने इसी साल फरवरी में एक फोटो ट्वीट की थी. उसके कैप्शन में मस्क ने लिखा था, “ट्विटर के नए सीईओ कमाल के हैं.” फोटो में एक कुत्ते को ट्विटर के सीईओ की कुर्सी पर बैठा था. उसके आगे टेबल पर एक पेपर रखा था, जिसमें इस कुत्ते का नाम फ्लोकी लिखा गया था और नीचे उसकी पोस्ट चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर लिखी गई थी. इस पेपर पर ट्विटर का लोगो यानी नीली चिड़िया थी. हालांकि तब किसी ने नहीं सोचा था कि मस्क ट्विटर का वर्षों पुराना लोगो बदलने जा रहे हैं.
— Elon Musk (@elonmusk) April 3, 2023
#DOGE ट्रेंड करने लगा
सोमवार रात से यूजर्स अपने ट्विटर अकाउंट पर नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ता (डॉगी) नजर आने लगा.(Twitter Logo)इस लोगो को देखकर यूजर्स हैरान हो गए. वह एक दूसरे से सवाल पूछने लगे कि क्या सभी को ट्विटर के लोगो पर कुत्ता दिखाई दे रहा है. देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड करने लगा. यूजर्स को लगा था कि ट्विटर को किसी ने हैक कर लिया है. लेकिन इसके कुछ देर बाद ही एलॉन मस्क ने एक ट्वीट किया, जिससे ये स्पष्ट हो गया कि ट्विटर ने अपना लोगो बदल दिया है.
ये भी पढ़ें : Bank Holidays: अप्रैल में कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब रहेगी छुट्टियां