Twitter Blue Tick मुंबई : ट्विटर ने 20 तारीख की रात 12 बजे से अपने प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं. कंपनी ने उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाए हैं, जिन्होंने ट्विटर ब्लू प्लान (Twitter Blue Tick) के लिए भुगतान नहीं किया था. कंपनी के मालिक एलन मस्क ने 12 अप्रैल को ही इस बारे में ऐलान किया था. उन्होंने कहा था, ‘लीगेसी ब्लू चेकमार्क (Twitter Blue Tick) हटाए जाने की आखिरी तारीख 4/20 है।’ट्विटर का ब्लू टिक मार्क सालों से प्रामाणिकता और विश्वसनीयता का प्रतीक रहा है.
हालांकि, 20 अप्रैल 2023 को ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ब्लू चेकमार्क के बिना कई मशहूर हस्तियों को छोड़कर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) पर कार्रवाई शुरू की. केवल वे व्यक्ति और संगठन जो प्रीमियम ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करते हैं, वे अपने प्रोफाइल पर सत्यापित क्रेडेंशियल रख सकते हैं. इस कड़ी में कई मशहूर हस्तियों के प्रोफाइल से ब्लू टिक हट गया है, जिसमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट सहित कई बी-टाउन हस्तियां और सीएम योगी आदित्यनाथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे बड़े राजनेताओं और विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटरों ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने ब्लू टिक खो दिए हैं. जबकि कुछ ने इसे बनाए रखने के लिए भुगतान किया है.
ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना की गाड़ी में लगी आग, कई जवान शहीद