दोनों पक्षों के कई सैनिकों के घायल होने की खबर
अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले (Twang) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीनी सेना में झड़प के दौरान दोनों पक्षों के कई सैनिकों के घायल होने की खबर है। घटना 9 दिसंबर की है। सेना के मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भिड़ंत में भारतीय सेना के कम से कम 20 जवान घायल हुए हैं। वहीं चीनी सेना का भी भारी नुकसान हुआ है। अभी तक किसी मौत की सूचना नहीं है। घायलों का इलाज गुवाहाटी के सैनिक अस्पताल में हो रहा है। सैनिकों में कई के हाथ और पांव टूटने की खबर है। जानकारी के मुताबिक घटना के समय दूसरी तरफ करीब 600 चीनी सैनिक मौजूद थे।

हाल ही में भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग (Twang ) के करीब यांगत्से में हुई झड़प से पहले भी ड्रैगन अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा था। चीन (china)के ड्रोन बेहद आक्रामक तरीके से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर स्थित भारतीय चौकियों के करीब आ रहे थे, जिन्हें खदेड़ने के लिए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को इस क्षेत्र में तैनात लड़ाकू विमानों को भेजना पड़ा।
यांग्त्से में चीन का आक्रामक व्यवहार
चीन की सेना एलएसी पर होलीदिप और परिक्रमा इलाके की खाली जगह में यांग्त्से में आक्रामक व्यवहार कर रही है। यहां चीन भारतीय पोस्टिंग का विरोध करता रहा है। रक्षा सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘पिछले कुछ हफ्तों में ऐसे दो-तीन मौके आए हैं, जब हमारे लड़ाकू विमानों ने एएलसी की ओर आते चीनी ड्रोन्स को खदेड़ा है। हवाई क्षेत्र का उल्लंघन रोकने के लिए सुखोई-30MKI को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें : World Cup Hockey: विश्व कप हॉकी का आयोजन 13 से 29 जनवरी तक राउरकेला और भुवनेश्वर में, ट्रॉफी पहुंची रांची