Entertainment : आज कल आपके कपड़े बताते है की क्या है आपका फैशन सेंस, कुछ यही सोच रखती है टेलीविज़न की वो बहुएं जो रील पर तो काफी संस्कारी दिखती हैं लेकिन रियल लाइफ में उतनी ही स्टाइलिश हैं। इन अभिनेत्रियों के फैंस इनके ऑन स्क्रीन कपड़े, ज्वेलरी, हेयर स्टाइल और लुक्स को फॉलो करते हैं और तब ये बन जाती है स्टाइल आइकॉन। चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में…

Rubina Dilaik (रुबीना दिलैक)
छोटी बहु शो और Bigg Boss से फेमस हुई रुबीना दिलाइक आजकल Colors के शो ‘शक्ति’ में नज़र आ रही है. वह अपनी साड़ियों के लिए काफी प्रसिद्ध
हैं। साथ ही इनके ऑफ शोल्डर से लेकर फ्लेयर्ड स्लीव्स तक उन्होंने अपने ब्लाउज से एक अलग ट्रेंड सेट कर दिया है। इसके साथ ही रुबीना इंस्टाग्राम पर भी अपने पोस्ट्स से लोगों को दीवाना बना रही हैं।

Shraddha Arya (श्रद्धा आर्य)
ज़ी टीवी के शो कुंडली भाग्य में प्रीता का रोल निभाने वाली श्रद्धा आर्य लाखों दिलों की धड़कन हैं और हर कोई इनकी ट्रेंडी अदाओं पर फ़िदा है। शादी का माहौल हो या हर दिन के कपड़े, हर लुक में श्रद्धा लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं। इनके एथनिक लुक, एम्ब्रॉइडरेड लहंगे और नेट की साड़ी ने इन्हे यूथ के बिछ काफी चर्चित कर दिया है।

Jennifer Winget (जेनिफर विंगेट)
सरस्वतीचंद्र, बेहद और बेपनाह जैसे हिट शोज़ करने वाली जेनिफर विंगेट ने हर तरह के रोल से अपने फैंस का दिल जीता है। सरस्वतीचंद्र में उन्हें एक गुजराती परिवार की बेटी का रोल मिला था जिसमे उन्होंने कई तरह के लहंगों से अपने करैक्टर को एक नया आयाम दिया था वहीं बेहद में उनका रोल था एक सनकी बिज़नेस वुमन का जिसमे इनके ऑफिस लुक ने एक अलग ही ट्रेंड सेट कर दिया था जबकि Colors के शो ‘बेपनाह’ में वो एक मुस्लिम लड़की का रोल निभाती नज़र आयीं जिसमे उनका शरारा लुक काफी फेमस हुआ था। लोगों ने उनके शरारा लुक को कॉपी करते हुए शादी, पार्टी में यही पहनना शुरू कर दिया था।

Erica Fernandes (एरिका फर्नांडीस)
‘कुछ रंग प्यार के’… सीजन 2 में नज़ार आ रही एरिका फर्नांडीस पहले भी कसौटी ज़िंदगी के शो में प्रेरणा शर्मा के किरदार में नज़र आ चुकी है। उस शो में उनकी बंगाली साड़ीया लोगो ने काफी पसंद की थी। ‘कुछ रंग प्यार के’… में उनका किरदार working women का है, जिसमें वो कुर्ता और चूड़ीदार के साथ oxidised ज्वैलरी मिलाकर अपने लुक को पूरा करेंगी। फैंस को इनके कॉटन साड़ियों का लुक भी बहूत पसंद है।
इसे भी पढ़ें : फिल्म ‘Shershaah’ का ट्रेलर रिलीज, Siddharth Malhotra शहीद विक्रम बत्रा के रोल में आएंगे नज़र