Turkey Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद 36 घंटे में 100 से ज्यादा आफ्टरशॉक आए. इनमें से तीन की तीव्रता तो 6 से 7.5 तक थी. तुर्की और सीरिया में आए इन शक्तिशाली भूकंपों ने शहरों को मलबों में तब्दील कर दिया है. भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से आ रहे वीडियों में हर तरफ मलबे में तब्दील इमारतें, लाशों के ढेर और तड़पते लोग नजर आ रहे हैं.
तुर्की और सीरिया में अब तक भूकंप से 4300 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. तुर्की में 5600 से ज्यादा इमारतें जमींदोज हो गईं. ऐसी ही तबाही सीरिया में भी देखने को मिली. तुर्की और सीरिया में रेस्क्यू टीमें मलबों में दबी जिंदगियों को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं, लेकिन ठंड, बारिश और बर्फबारी ने इन टीमों की चुनौतियों को और बढ़ा दिया है. तुर्की के कई इलाकों में स्नो स्टोर्म की भी आशंका जताई जा रही है.

तुर्की में सोमवार सुबह 04:17 बजे 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र गाजियांटेप के पास था. यह सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर स्थित है. ऐसे में सीरिया के कई शहरों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए. यह तुर्की में 100 साल में सबसे तीव्रता वाला भूकंप बताया जा रहा है.
View this post on Instagram
खराब मौसम के चलते रेस्क्यू में दिक्कत
तुर्की और सीरिया में रेस्क्यू अभियान जोरों पर है. भारत ने तुर्की में अपनी रेस्क्यू टीम भेजी है. उधर, अमेरिका समेत नाटो के सभी 40 देश भी तुर्की की मदद के लिए आगे आए हैं. रेस्क्यू टीमें मलबों में जिंदगियों की तलाश में जुटी हैं. हालांकि, खराब मौसम और ठंड के चलते रेस्क्यू में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें – Road Accident होने पर कैसे करें प्राथमिक उपचार? डॉक्टर से जानें तरीका
Turkey Syria Earthquake