समाचार प्लस
Breaking अंतरराष्ट्रीय फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर विदेश

Turkey Earthquake: भीषण भूकंप से भारी तबाही, अब तक तुर्की में 53, सीरिया में 42 की मौत

image source : social media

Turkey Earthquake: तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में शक्तिशाली भूंकप के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर भूकंप (Turkey Earthquake) की 7.8 तीव्रता मापी गई. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी तुर्की में आए 7.8-तीव्रता के भूकंप में कम से कम 15 लोगों की मौत की खबर थी.मृतकों की संख्या अब  तुर्की में 53 और सीरिया में 42 हो गई है

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक  स्मानिया प्रांत में 5 लोगों की मौत हो गई और सीरिया के साथ तुर्की की सीमा के पास स्थित सानलिउर्फा में भारी तबाही हुई है. गवर्नर एर्दिन्क यिलमाज़ ने कहा कि प्रांत में 34 इमारतें नष्ट हो गईं.

image source : social media
image source : social media

7.8 तीव्रता का भूकंप आया

भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 04:17 बजे (0117 GMT) आया. यूएस जियोलॉजिकल सर्विस के मुताबिक सोमवार को दक्षिणी तुर्की में गजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र तुर्की के 26 किलोमीटर दूर पूर्व में नूरदा रहा है. ये इलाक़ा ग़जिएनटेप के पास है. इस इलाक़े की आबादी क़रीब 20 लाख है जिसमें पांच लाख सीरियाई शराणार्थी हैं. आशंका जताई जा रही है कि भूकंप से बड़े पैमाने पर जानमाल का नुक़सान हो सकता है.

लेबनान और सीरिया में भी ढही इमारतें

हैबरटर्क टेलीविजन की मानें तो मलत्या, दियारबाकिर और मालट्या के पड़ोसी प्रांतों में भी कई इमारतें गिर गईं. तुर्की में आए भीषण भूकंप के बाद सीमावर्ती उत्तरी सीरिया (syria) में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है. भूकंप के झटके लेबनान और सीरिया में भी महसूस किए गए. सीरिया के राज्य मीडिया ने बताया कि उत्तरी शहर अलेप्पो और मध्य शहर हमा में कुछ इमारतें ढह गईं.

 ये भी पढ़ें : जब माही के हेयरस्टाइल के कायल हो गए थे Pervez Musharraf, दी थी बाल ना कटवाने की सलाह

 

 

Related posts

Bihar गणतंत्र दिवस पर अलर्ट मोड पर ताकि नक्सली और आतंकी कर न सकें गुस्ताफी, रेलवे भी सतर्क

Pramod Kumar

Jharkhand News: सरकारी स्कूल के शिक्षक क्लास में नहीं ले जा सकेंगे फोन, शिक्षा सचिव ने जारी की नई गाइडलाइन

Manoj Singh

Bihar :स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हो सकता है ड्रोन से हमला! पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट

Manoj Singh