महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में एक टीवी शो के सेट पर शनिवार को कथित रूप से आत्महत्या करने वाली टेलीविजन अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के सह-कलाकार शीजान मोहम्मद खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
सेट पर ही कर ली थी आत्महत्या
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने सेट पर ही शनिवार को आत्महत्या कर ली थी और इस मामले में आरोपी उनके को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) को बनाया गया है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आज मुंबई के वसई कोर्ट में शीजान को पेश किया और फिर अदालत ने उसको 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. पुलिस रिमांड के दौरान तुनिषा केस को लेकर शीजान से गहन पूछताछ करेगी, जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. लेकिन इस बीच, तुनिषा शर्मा के परिवार ने शीजान और उन दोनों के रिश्ते को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.
‘तुनिषा प्रेग्नेंट नहीं थीं’
तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के परिवार ने खुलासा किया है कि तुनिषा प्रेग्नेंट नहीं थीं. शीजान और तुनिषा जब लद्दाख (Ladakh) गए थे, तब उनकी नजदीकियां बढ़ गई थीं. दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब थे और इसी वजह से घंटों बातचीत भी किया करते थे. हर दूसरे दिन तुनिषा, शीजान के घर आया-जाया करती थीं. शीजान के घर वाले, मां और बहन उसके लिए कुछ ना कुछ खाने के लिए बनाया करते थे.

तुनिषा को आया था एंजाइटी अटैक
Tunisha Sharma के परिवार के मुताबिक करीब 15 दिनों पहले तुनिषा को ये बात पता चली कि शीजान किसी और को डेट कर रहा है. इस जानकारी के मिलने के बाद वो परेशान हो गईं. 16 दिसंबर को ही एक्ट्रेस को सेट पर पैनिक अटैक भी आया था, जिसके बाद उन्हें बोरिवली के एक अस्पताल ले जाना पड़ा था. परिवार के मुताबिक पैनिक अटैक के बाद तुनिषा ने अस्पताल में बताया था कि शीजान ने उनके साथ धोखा किया है. इस पर शीजान को तुनिषा की मां ने कहा भी था कि अगर उसे साथ नहीं रहना था तो नजदीकियां क्यों बढ़ाई. एक्ट्रेस तुनिषा को जब यह पता चला कि शीजान की जिंदगी में कोई और भी है, तो वह टूट गई.

प्यार में धोखा बर्दाश्त नहीं कर पाईं तुनिषा
तुनिषा के परिजनों के मुताबिक, जब वो अस्पताल पहुंचे तब तुनिषा यही कह रही थी कि उसने मेरे साथ चीटिंग की, वो मेरे साथ ऐसे कैसे कर सकता है, उसने मेरे साथ गलत किया. जिसके बाद तुनिषा की मां ने उन्हें समझाया था कि वे ऐसा ना करें. साथ नहीं रहना तो इतनी नजदीकियां क्यों बनाईं?
15 दिन पहले शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था
तुनिषा केस की एफआईआर कॉपी के मुताबिक, 15 दिन पहले शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था और इस वजह से तुनिषा डिप्रेशन में थीं. पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत शीजान को गिरफ्तार किया है. पुलिस रिमांड में शीजान से पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें :पीएम मोदी ने की साल की आखिरी ‘मन की बात’, Coronavirus को लेकर देशवासियों को किया आगाह