ट्रम्प की टीम में भारतवंशियों की भरमार भारत के साथ नये सम्बंधों की ओर कर रहे संकेत!

चंडीगढ़ की हरमीत को खास पद देकर ट्रम्प ने भारत को किया खुश

डोनाल्ड ट्रम्प के फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद जो एक शंका भारत के लोगों में बसी थी, वह शायद थोड़ी कम हो रही है। ऐसा इसलिए, क्योंकि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी टीम में एक के बाद एक भारतवंशियों को जगह दिये जा रहे हैं, जो इस बात के संकेत है कि आने वाले दिनों में भारत और अमेरिका के बीच सम्बंधों में वही सहजता दिखेगी, जो ट्रम्प के पहले कार्यकाल में दिखी थी।

फिलहाल, ट्रम्प की टीम में भारतवंशियों की बढ़ रही संख्या के बीच एक और नाम इस लिस्ट में जुड़ा है। यह नया नाम हरमीत के ढिल्लों का है। हरमीत के ढिल्लों को ट्रम्प ने न्याय विभाग में सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया है। खुद ट्रंप ने इस बात का ऐलान किया है।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर घोषणा की, ‘‘मुझे अमेरिकी न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में हरमीत के ढिल्लों को नामित करते हुए खुशी हो रही है।” साथ ही ट्रंप ने कहा कि, ‘‘हरमीत देश के शीर्ष चुनावी पैरोकारों में से एक हैं, जो यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ रही हैं कि सभी और केवल वैध वोट की गिनती की जाए। वह ‘डार्टमाउथ कॉलेज’ और ‘यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया लॉ स्कूल’ से स्नातक हैं और ‘यूएस फोर्थ सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स’ में कर्मी रही हैं।”

कौन हैं ट्रम्प की टीम में शामिल हरमीत ढिल्लों

चंडीगढ़ में जन्मीं 54 वर्षीय ढिल्लन बचपन में ही अपने माता-पिता के साथ अमेरिका चली गई थीं। वहीं साल 2016 में वह क्लीवलैंड में जीओपी कन्वेंशन के मंच पर उपस्थित होने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी भी थीं।

ट्रम्प की टीम में कौन-कौन भारवंशी?

  • नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी भारतीय मूल की हैं। उषा का संबंध आंध्र प्रदेश से है।
  • कार्यक्षमता बढ़ाने वाले विभाग के प्रमुख के पद पर नियुक्त हुए विवेक रामास्वामी का जुड़ाव भी केरल से है।
  • कोलकाता में जन्मे जय भट्टाचार्य को ट्रंप ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक पद के लिए चुना है।
  • ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया विभाग का प्रमुख नियुक्त किया है। गबार्ड ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था।
  • ट्रंप ने हाल ही में काश पटेल को एफबीआई का प्रमुख नामित किया है। न्यूयॉर्क में जन्मे पटेल की जड़ें गुजरात में हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: देश में बंट रही ‘फ्री की रेवड़ियों पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछ दिया सवाल