Truck Filled With Cash: नोटों से भरा एक ट्रक लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा, जब तमिलनाडु के चेन्नई में 535 करोड़ रुपये की नकदी लेकर जा रहा ट्रक रास्ते में खराब हो गया. इस मामले की सूचना क्रोमपेट पुलिस को बुधवार को मिली तो तुरंत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के पास जो कॉल आई, उसमें दावा किया गया कि 535 करोड़ रुपये नकद लेकर जा रहा एक वाहन (Truck Filled With Cash) विल्लुपुरम की ओर रास्ते में खराब हुआ है. इसके लिए पुलिस सुरक्षा की जरूरत है.
दरअसल दो ट्रक चेन्नई से कैश (Truck Filled With Cash)लेकर निकले थे. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे गोपनीय रखा गया था. लेकिन एक ट्रक विल्लुपुरम के रास्ते में ख़राब हो गया. ट्रक के इंजन में खराबी आने के बाद इसमें से धुआं निकलता देख कैश ले जा रहे स्टाफ घबरा गए और पुलिस को फोन कर दिया।क्योंकि जहाँ ट्रक खड़ा था वहां कैश से भरा ट्रक खड़ा करना सुरक्षित नहीं था.
जुटने लगी लोगों की भीड़
नोटों से भरे ट्रक (Truck Filled With Cash) की सूचना पर लोगों के पहुंचने की खबर के बाद पुलिस को इस पूरे मामले की खबर मिली, जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को समझा. मौके पर तांबरम के सहायक आयुक्त भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. उन्हें बताया गया कि दो ट्रक चेन्नई से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का कैश लेकर जा रहे थे. इस बीच रास्ते में एक ट्रक का एक इंजन खराब हो गया. दोनों ट्रकों के आसपास काफी भीड़ की मौजूदगी देख पुलिस तुरंत दोनों ट्रकों को नजदीक के एक परिसर में ले गई. इस दौरान ट्रक के इंजन की मरम्मत करने के लिए मैकेनिक को बुलाया गया, लेकिन ट्रक को ठीक नहीं किया जा सका. अंत में दोनों ट्रकों को दूसरे वाहन की मदद से वापस खींचकर आरबीआई के कैंपस में पहुंचा दिया गया.
ये भी पढ़ें : Kiren Rijiju की जगह मेघवाल होंगे कानून मंत्री, मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल