तृप्ति डिमरी ने दीपिका पादुकोण, आलिया को पछाड़ा, आईएमडीबी रैंकिंग में टॉप पर

भारतीय सिनेमा की नयी सेन्सेशन तृप्ति डिमरी ने ताजा जारी एक सूची में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी दिग्गज सिने कलाकारों को पछाड़ते हुए टॉप स्थान हासिल कर लिया है। आईएमडीबी रैंकिंग, जो फिल्मों, टीवी और मशहूर हस्तियों को लेकर जारी होती है, इसमें तृप्ति डिमरी टॉप पर रही है। आईएमडीबी ने 2024 के सबसे प्रसिद्ध भारतीय अभिनेताओं की सूची घोषित कर दी है। इसके टॉप 10 में फिल्म ‘एनिमल’ से सुर्खियों में आईं तृप्ति डिमरी पहले स्थान पर रहीं।

2024 में आईएमडीबी के टॉप 10 भारतीय सिने कलाकार

  1. तृप्ति डिमरी
  2. दीपिका पादुकोण
  3. ईशान खट्टर
  4. शाहरुख खान
  5. शोभिता धूलिपाला
  6. शारवारी वाघ
  7. ऐश्वर्या राय बच्चन
  8. सामंथा
  9. आलिया भट्ट
  10. प्रभास

इस सूची के जारी होने के बाद फैंस के साथ सिने विशेषज्ञों की भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। आईएमडीबी इंडिया की प्रमुख यामिनी पटोदिया ने कहा कि हमारी वार्षिक सूची वैश्विक दर्शकों की बदलती रुचियों को दर्शाती हैं। सूची दर्शा रही है कि फैंस कैसे शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे दिग्गजों के आगे तृप्ति डिमरी और शारवरी जैसे नये कलाकारों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय फिल्मों और उनके कलाकारों की अंतरराष्ट्रीय पहचान कैसे बढ़ रही है।

तृप्ति डिमरी ने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आईएमडीबी की 2024 की सबसे लोकप्रिय भारतीय अभिनेताओं की सूची में नंबर 1 स्थान पर आना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।

क्या है आईएमडीबी रैंकिंग

बता दें कि आईएमडीबी (इंटरनेट मूवी डेटाबेस) एक ऑनलाइन डेटाबेस है जो फिल्मों, टेलीविजन शो, और वीडियो गेम्स के बारे में जानकारी प्रदान करता है। आईएमडीबी सूची में विभिन्न श्रेणियों में फिल्मों और टीवी शो की रैंकिंग की जाती है, जैसे कि:

  • टॉप 250 फिल्में
  • टॉप 100 टीवी शो
  • टॉप 100 अभिनेता
  • टॉप 100 अभिनेत्रियां

आईएमडीबी सूची फिल्मों और टीवी शो की रैंकिंग उपयोगकर्ताओं द्वारा दिए गए रेटिंग के आधार पर तय की जाती है। आईएमडीबी रैंकिंग के लिए दुनिया भर से 25 मिलियन से अधिक दर्शकों को शामिल किया गया था। इसमें तृप्ति डिमरी 2024 में भारत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में नंबर वन बन गई हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: