Triple Murder In Ranchi: रांचीः ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बगदा में तीन की जले हुए शव की बरामदगी की है. इसके पीछे हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है, तीनों के शव इतनी बुरी तरह से जले हुए हैं कि उनकी पहचान करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद खलारी डीएसपी और ठाकुर गांव थाना प्रभारी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
क्या है मामला
ठाकुर गांव थाने में फोन कर एक स्थानीय व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गई कि बागदा घाटी में एक महिला और दो बच्चों के शव जले हुए अवस्था में पड़े हुए हैं. (Triple Murder In Ranchi) मामले की जानकारी मिलते ही ठाकुर गांव पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि जांच के क्रम में किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई. आशंका जताई जा रही है कि कहीं और हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए बगदा घाटी में लाकर जला दिया गया है.
ये भी पढ़ें : अजब गजब: सरकारी नौकरी की दौड़ में शामिल हुआ यवक, बीच रास्ते में लग गई आंख, नींद टूटी तो खत्म हो गई थी रेस
Prashant Kishor बोले- बिहार में नीतीश-लालू का विकल्प नहीं, इसलिए 30 वर्षों तक किया राज