लातेहार में खाट पर सिस्टम ! गांव में नहीं थी सड़क, इलाज के आभाव में हो गयी आदिवासी महिला की मौत

latehar news

झारखंड सरकार जहा सड़क और पुल – पुलिया के निर्माण कराने के दावे करते नही थकती वही दूसरी तरफ लातेहार जिले के महुआडांड प्रखंड पंचायत दुरूप के बसेरिया गांव में सड़क नही होने के कारण इलाज के अभाव में एक 45 वर्षीय आदिवासी महिला कि मौत हो गई। मामला सोमवार की सुबह बसेरिया निवासी रेमिश मिंज की पत्नी शांति कुजूर बीमार थी जब उसकी हालत गंभीर हुई, तो परिवार के लोग उसे खटीया के बहिंगा बनाकर कधें में ढोकर ला रहे थे, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई । हालांकि घटना के बाद परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।

वही स्थानीय ग्रामीण की बात माने दुरूप गाव तक जाने के लिए सड़क का अभाव है इसको लेकर हमलोग प्रखंड से लेकर जिला तक का चक्कर लगाया लेकिन हमलोगों की सड़क नही बन सका आज इस गाव रेमिस मिंज की पत्नी बीमार हो गई लेकिन इलाज के खटिया पर ले जा रहे तभी रास्ते मे मौत हो गई है ।

लातेहार से आशीष वैद्य की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: महागठबंधन का 2019 का चुनावी घोषणा पत्र भाजपा के निशाने पर, शिवराज-हिमता को प्रभारी बनाना भाजपा की रणनीति!