पाकुड़ से कार्तिक की रिपोर्ट
Pakur News: परिसदन में सांसद विजय हांसदा को सेंट्रल कोल ब्लॉक के बकायेदारो का एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौपा. बकायादारो द्वारा सांसद विजय हांसदा को सौपे ज्ञापन में पचुवाड़ा सेंट्रल ब्लॉक में 1 अप्रैल 2015 से पूर्व में कोयले उत्खनन व परिवहन करने वाले पैनम कोल माइंस लिमिटेड ट्रान्सपोर्टर सिविल कॉन्ट्रेक्टर्स आदि का करोड़ों का भुगतान नहीं किया है.
वर्तमान में 7 साल बाद बंद पड़े सेन्ट्रल ब्लॉक पुनः शुरू होने वाला है. बकायेदारो और कोल ब्लॉक के आवटित पीएसपीसीएल व एमडीओ डीबीएल के साथ कई दौर का त्रिस्तरीय वार्ता की गई है. जिसमें अधिकारियों ने बकायेदारो से अपना बिल विपत्र जमा करने को कहा गया है. बिल विपत्र के विरोध जिला प्रशासन ने 6 सदस्यीय टीम गठन किया है. कंपनी के द्वारा अमान्य शर्तों के साथ कागजातो की मांग की जा रही है. जो मापदण्ड निर्धारित थे उसी के आधार पर भुगतान करने को लेकर सांसद को ज्ञापन देते हुए मांग किया.
ये भी पढ़ें – Gumla: BRP-CRP ने किया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का घेराव, रोषपूर्ण किया प्रदर्शन
Pakur News