गोड्डा में ट्रांसफार्मर में लगी आग, इलाके में अफरा तफरी

godda fire

गोड्डा जिला में ट्रांसफार्मर में लगी आग, पूरे इलाके में मची अफरा तफरी, मामला गोड्डा मुख्यालय के गोड्डा महगामा मुख्य सड़क स्थित शंकर सिनेमा हॉल के पास की है जहा, बिजली सॉर्ट सर्किट होने से ट्रान्सफर में आग लग जाने से शहर में अफरा तफरी मच गया, इसको लेकर यहां आवागमन भी बाधित हो गाया, वही दमकल विभाग को सुचना मिलने पर दमकल की टीम पहुंच कर आग पर काबू पाया गया, लेकिन ट्रांसफर पुरी तरह से जल कर राख हो गया.

गोड्डा से नरेन्द्र की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: अजगर को गले में डालकर खेलना पड़ गया महंगा, बन गया मौत का फंदा