IPS Transfer Posting Jharkhand: रांची : झारखंड (Jharkhand) में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के चार अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग (transfer posting) हुई है. इसमें हजारीबाग के सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रोबेशनर) ऋषभ गर्ग को पलामू का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं, चाईबासा के ASP (प्रोबेशनर) सुमित कुमार अग्रवाल को जमशेदपुर का सहायक पुलिस अधीक्षक (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया है। इसके अलावा जमशेदपुर के ASP (परीक्ष्यमान) प्रवीण पुष्कर को कोडरमा का SDPO और रांची के ASP (प्रोबेशनर) एम राजपुरोहित को अगले आदेश तक सहायक पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय-1, रांची में पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
10 आईपीएस समेत 125 पुलिस अधिकारी व कर्मी होंगे सम्मानित
इसके साथ ही झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से 10 आईपीएस, सात डीएसपी समेत 125 पुलिस अधिकारी व कर्मी सम्मानित किए जाएंगे। गौरतलब है कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान और विधि-व्यवस्था के लिए दो वर्ष की सेवा में उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक प्रदान करने के लिए शीर्ष समिति पुलिस मुख्यालय में बीते 1 दिसंबर को एडीजी जैप प्रशांत सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। जिनमें इन पुलिस अधिकारी और कर्मियों को पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक प्रदान करने के लिए अनुशंसा की गई थी।
ये हैं 10 आईपीएस (IPS) जो किए जाएंगे सम्मानित
आईपीएस पंकज कंबोज
आईपीएस ए विजयलक्ष्मी
आईपीएस एम तामिलवानन
आईपीएस इंद्रजीत महथा
आईपीएस सुरेंद्र कुमार झा
आईपीएस वाई एस रमेश
आईपीएस एम अर्शी
आईपीएस प्रशांत आनंद
आईपीएस आशुतोष शेखर
आईपीएस के विजय शंकर
सात डीएसपी किए जाएंगे सम्मानित
डीएसपी राजकुमार मेहता
डीएसपी रीतिभान सिंह
डीएसपी अनुदीप सिंह
डीएसपी शंभू कुमार सिंह
डीएसपी दीपक कुमार पांडे
डीएसपी आशीष महली
डीएसपी प्रकाश सोए
इसके अलावा 107 इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर, हवलदार और सिपाही पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें :’ लंका दहन की बेला निकट आ पहुंची है…,’ Babulal Marandi ने ट्वीट कर राज्य की ब्यूरोक्रेसी को दी नसीहत