ट्रान्सफर पोस्टिंग मामला: Dhanbad में CBI ने इसीएल के कोलियरी प्रबंधक और कलर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, किया गिरफ्तार

dhanbad, dhanbad cbi, cbi arrest in dhanbad, dhanbad ecl manager arrested by cbi, cbi aarested in dhanbad, cbi raid dhanbad, dhanbad cbi raid, dhanbad news, dhanbad latest news, dhanbad coal, dhanbad jharkhand, dhanbad samachar, dhanbad video, dhanbad latest news, धनबाद, धनबाद में सीबीआई की रेड, धनबाद में गिरफ्तारी, धनबाद क्राइम, dhanbad crime

Dhanbad: सीबीआई ने छापामारी करते हुए कोलियरी प्रबंधक और कलर्क को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की चल रही अभियान का हिस्सा है। सीबीआई ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। सीबीआई की टीम ने शानदार रणनीति के तहत काम किया है।

इसीएल मुगमा क्षेत्र के श्यामपुर बी कोलियरी के प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा और बिचौलिए गौर रवानी को 20 हजार रूपये रिश्वत लेने के जुर्म में सीबीआई की टीम ने प्रबंधक के आवास से रंगेहाथ हिरासत में लिया. इन दोनों को हिरासत में लेने के बाद सीबीआई की टीम ने दोनों व्यक्तियों से मुगमा स्थित ईसीएल के गेस्ट हाउस में पूछताछ की. साथ ही पुलिस की टीम को प्रबंधक के आवास पर भी तैनात किया गया है. हालांकि इस संबंध में सीबीआई की टीम कुछ भी बताने से बच रही है.

बताया जाता है कि,हरियाजाम कोलियरी से स्थानांतरित होकर श्यामपुर बी कोलियरी में पदस्थापित मोहम्मद सलीम श्यामपुर बी कोलियरी के मैगजीन कलर्क के पद पर पोस्टिंग को लेकर कोलियरी प्रबंधक पीके मिश्रा मो. सलीम से रिश्वत की मांग की थी. मो सलीम ने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी. इसके बाद मैनेजर को पकड़ने के लिए सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर प्रबंधक व कलर्क को पैसे लेते रंगे हाथ हिरासत में लिया और अपने साथ लेकर चली गई, और पूछ ताछ जारी है.

धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: ‘हरे रंग की पोशाक में बच्चे स्कूल के नहीं, मदरसा के छात्र नजर आते हैं…,’ हेमंत सरकार पर भानु प्रताप ने तुष्टीकरण का लगाया आरोप